खांसी
श्वसन तंत्र के रोगों में सबसे सामान्य हैं|खासी श्वसन तंत्र में क्षोभ
होने या उसमे कोई रोग होने पर होती हैं |यह अपने आप में कोई रोग नही हैं,अपितु
होने वाले रोग का लक्ष्ण हैं
कारण –
- गले में इन्फेक्शन (Infections -such as laryngitis, bronchitis, bronchaictasis)
- मौसम में बदलाव/सर्दी (inhalation of cold air, especially in asthmatics, and those with intercurrent infections)
- TB
- दमा
- निमोनिया
- श्वसन तंत्र में बही पदार्थो की उपस्थिति (like inhalation of dust, gases, tobacco smoking, compression of air passages, foreign bodies in air passages.)
- when a patient has suffered from prolonged illness, in which cough has been a prominent feature, the cough may at times persist as a habit long after the cause has ceased to operate. may be a form of obsessional neurosis or co-ordinated ...from reflux irritation of vagus – (a) wax in external ear or otitis media (b) distension of stomach or rarely of colon. (c) Liver abscess or sub diaphragmatic abscess.
Types of cough
प्रकार –
1)सूखी खासी-इसमें बलगम नही निकलता ,बार बार खासी आती रहती हैं |छाती
,गले व् सिर में दर्द रहता हैं जैसे की DRY PLEURISY में|
२)बलगम वाली खासी/तर खासी –इसमे खासी आने के साथ साथ में बलगम निकलता
रहता हैं जैसे की BRONCHITIS में |रोगी की छाती में दर्द नही होता ,पर सर भारी
रहता हैं|बलगम निकलने पर रोगी को आराम मिलता हैं |
चिकित्सा-
सामान्य चिकित्सा-
कारण की रोकथाम |
·
लाजिन्जेस चूसने के लिए दें जैसे
हाल्स,स्ट्रेप्सिल्स,टस-क्यू |
·
पीने के लिए हल्का गर्म पानी दें
·
कमरे में विश्राम करें
·
धुम्रपान मना करें
·
नमक के पानी या डिस्प्रिन की गोली घोल कर गरारे
कराएँ |
·
ग्लेन में मेंडलस पेंट लगायें |
·
ज्यादा मसाले व् तले हुए भोजन न करें
·
पौष्टिक आहार दें |
औषधियां सामान्य संक्रमण में –
सूखी खांसी में-
एक्सपेक्तोरेंट ,एंटीटसीव ,म्युकोलायिटीक-
सूखी खांसी में-
एक्सपेक्तोरेंट ,एंटीटसीव ,म्युकोलायिटीक-
ये दवाईया श्वसन नली के स्राव को बढ़ा देंती हैं ,जिससे बलगम का गाढ़ापन
कम होने से ,वह खासी द्वारा आसानी से निकल जाता हैं |गले में irritation के कम
होने से और बलगम के निकलने से मरीज को आराम मिल जाता हैं
·
कुछ दवाईयां तंत्रिका तंत्र में खासी के केंद्र
पर काम करके इसकी सहन शक्ति बढ़ा देती हैं |
·
एंटी-हिस्टैमिनिक दवाईयां भी कुछ हद तक खांसी को
कम करने में सहायक होती हैं |
खांसी में प्रयुक्त होने वाले सीरप-
(नोट-बिना रजिस्टर्ड मेडिकल डाक्टर की सलाह के सेवन न करें,यह जानलेवा हो सकता हैं ,किसी भी तरह की हानि के लिए यह ब्लॉग जिम्मेदार नही हैं )
1)syrup.actifed-DM
DOSE-एक चम्मच दिन में तीन बार |
२) syrup-एलेक्स-पी
DOSE-एक चम्मच दिन में तीन बार |
३) syrup.ALEX cough formula
4) syrup.bronoloax
5) syrup.bro-Zedex
6) syrup.clistin DMR
7) syrup.corex
8) syrup.dilosyn Expectorant
9) syrup.Dristan
10) syrup.solvin expectorant
11) syrup.Alpha-zedex
12) syrup.Asthalin expectorant
13) syrup. Benadryl cough formula
14) syrup.Benituss expectorant
15) syrup.Bromenyl
16) syrup.Grilinctus
17) syrup.Histakof
18) syrup. Koflet
19) syrup. Kofol
20) syrup. Mist Linctus Codeine Co.
इसका प्रयोग बच्चो में न करें |
21) syrup. Phenargan
22) syrup. Phensedyl Linctus
23) syrup. Solvin expectorants
24) syrup. Tixylix
25) syrup. Triamenic
26) syrup. Tus-Q
27) syrup. Zedex
28) syrup. Zeet expectorants
कैप्सूल व् गोलियां –
कैप्सूल-EPHEDREX-N
TAB.TUS-Q
TAB.ट्रॉयमोनिक
TAB.DRISTON
TAB.CODEINE SULPHATE
Aconite
Alumina
Ambra gresia
Ammonium carb
Ammonium Mur
Antim tart
Argentum Nitricum
Arsenic album
Arsenic album
Belladonna
Bryonia
carbo veg
Causticum
Chamomilla
Coccus cacti
Drosera
Dulcamara
Hepar Sulph
Hyoscyamus
Ipecauc
Kali bi
Kali
carb Phosphorous
Pulsatilla
Rhus Tox
Rumex
Sambucus Niger
Spongia .