||तीन दरवाजो की विधि ||
इलाहाबाद और नैनी कों
जोड़ने के लिए जो नया पुल बना हैं ,बहुत ही खूबसूरत हैं |पुल के नीचे सीडियां बनी
हैं ,जिनपर खड़े होकर शाम के समय प्रकाश में यमुना कों निहारना बहुत ही खूबसूरत
लगता हैं |मन निर्मल हों जाता हैं ,अलौकिकता और प्रकृति से सानिध्य का अजीब समन्वय
हैं ,यह सरस्वती घाट|सरस्वती घाट सैकड़ों प्रेम कहानियों का साक्षी भी हैं,किद्वंती
हैं की कोई किसी कों बेइंतिहा प्यार करता हैं तो एक बार {जोड़ा} इस घाट पर जरुर आता हैं
,उसको यहाँ माँ यमुना का अक्षय आशीर्वाद मिल जाता हैं |