मित्रो ! अपना जीवन साथी कैसे चुने ?के लिखने के बाद अब प्रेग्नेंसी पर एक विस्तृत लेख माला प्रस्तुत करने जा रहा हूँ |अपने विचारो / प्रश्नों से अवगत कराते रहियेंगा|
मातृत्व की तैयारी -4
गर्भावस्था स्त्रियों के लिए वह समय होता हैं जब वो अपने
जैसे ही किसी का निर्माण करती हैं ,इस वक्त उन्हें इस बात का ध्यान रखना हैं की
नकारात्मक विचार मन में आये भी तो उन्हें सकारात्मक विचारो से रिप्लेस कर
देना हैं ,हमेशा खुश रहना हैं और पौष्टिक मानसिक और शारीरिक आहार का सेवन करना हैं
|
सकारात्मक पुस्तके जैसे धार्मिक पुस्तके,इसके आलावा विकल्प के तौर पर शिव खेड़ा की “जीत
आपकी”,डॉ जीतेंद्र अधिया की अनेको पुस्तके जैसे “प्रेरणा का झरना” ,रोबिन शर्मा की “सन्यासी जिसने
अपनी सम्पति बेंच दी”, “जियो शान से” पाउलो कोह्लो की “द अल्केमिस्ट”और डॉ दीपक
चोपड़ा की पुस्तके पढनी चाहियें, द सीक्रेट मूवी,प्रेरणा का झरना मूवी देखिये और द सीक्रेट बुक जैसी अनेको पुस्तके हैं,जो पढनी चाहिए |
आप जैसी संतान पैदा करना चाहते हैं,आज संभव हैं,बस आपको
विजुलायिज करना हैं ,आप दोनों पति पत्नी मिलकर पेन पेपर से जैसी संतान चाहते हैं
उसको लिख लीजिये ,फिर उसका मानसिक पर्दे पर (आँख बंद कर उपर की ओर ले जायेंगे तो
एक पर्दा नजर आता हैं )उसका चित्रण करना हैं ,आप पति पत्नी शांत अवस्था में बैठ
जाएँ ,जहाँ कोई आपको डिस्टर्ब न करें,3-४ गहरी साँसे ले,शरीर के एक एक अंग को सांसो के साथ रिलैक्स कीजिये ,पैर
के तलवो से सिर के उपरी हिस्से तक सबको रिलैक्स कर दीजिये|इसके बाद अपना ड्रीम
विजुलायिज कीजिये जैसा आप चाहते हैं देखिये की उन खूबियों वाला बच्चा आपके आंगन
में खेल रहा हैं जैसा आप चाहते हैं,आप तो जानते हैं श्री कृष्ण के पैदा होने से पहले
ही मुनियों ने विजुलायिज कर लिया था,की देवकी की आठवी संतान जग का तारणहार बनेंगी
|
No comments:
Post a Comment