13 February 2016

Implantation

  मित्रो ! अपना जीवन साथी कैसे चुने ?के लिखने के बाद अब प्रेग्नेंसी पर एक विस्तृत लेख माला प्रस्तुत करने जा रहा हूँ |अपने विचारो / प्रश्नों से अवगत कराते रहियेंगा|

 

मातृत्व की तैयारी -3

भ्रूण की स्थापना Implantation,

निषेचित अंडे में अनेक परिवर्तन आते हैं ;फिर यह खुद को Endometrium पर स्थापित करता हैं |इस अवस्था में Endometrium और मोटी  हो जाती हैं और Cervix, Mucous Plug से seal हो जाती हैं|ये लगातार विभाजित होती कोशिकाएं भ्रूण का निर्माण करती हैं |
गर्भावस्था के पहले दिन से आठवें हफ्ते तक यह भ्रूण Embryo कहलाता हैं | आठ हफ्ते से जन्म तक फीटस Foetus कहलाता हैं|
 

गर्भावस्था के लक्षण Symptoms of Pregnancy

सबसे प्रमुख लक्षण मासिक धर्म का  न आना हैं |अन्य मुख्य लक्षण निम्न हैं –
  • ·        थकावट
  • ·        मोर्निंग सिकनेस
  • ·        स्तनों का कोमल होना फूल जाना
  • ·        ज्यादा Urine Output
  • ·        मिठाईयां और ज्यादा कार्बोहाइड्रेट जैसे चाकलेट ,पेस्ट्री ,पिज्जा,पाईज,कुल्फी ,खट्टी चीजे खाने का मन होना |
  • ·        पीठ में दर्द

गर्भावस्था की जांच-

प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दुकानों पर आसानी से ४०-५० रूपये में उपलब्ध हैं |रक्त और मूत्र में HCG (Human Chorionic Gonadrotrophin)होता हैं ,जो कोरियोन में बनता हैं ,यही कोरियोन placenta बनाती हैं ,जिसका एक भाग बच्चेदानी(uterus) की दीवार से तथा दूसरा भाग बच्चे की नाभि से जुडा होता हैं|गर्भावस्था की पुष्टि के पश्चात् अपने गायनेकोलोजिस्ट के पास जाना चाहिए |
ESTIMATED DELIVERY DATE (EDD;प्रसव काल का अनुमानित समय ):- 

गर्भावस्था का समय 280 दिन या 9 माह 7 दिन या 40 हफ्ते का हैं |
उदाहरण के लिए यदि किसी स्त्री का अंतिम पीरियड 25  जून को आया था तो 9 माह गिनिये ,यह २५ मार्च को आयेंगा फिर सात दिन और जोड़ दीजिये यह 1 अप्रैल हैं ,अर्थात 1 अप्रैल के आस-पास डिलेवरी होने की सम्भावना हैं |

2 comments:

Featured post

जीवन हैं अनमोल रतन ! "change-change" & "win-win" {a motivational speech}

जीवन में हमेशा परिवर्तन होता ही रहता हैं |कभी हम उच्चतर शिखर पर होते हैं तो कभी विफलता के बिलकुल समीप |हमे अपने स्वप्नों की जिंदगी वाली स...