20 February 2016

गर्भावस्था की जाँचे -1

 

मित्रो ! अपना जीवन साथी कैसे चुने ?के लिखने के बाद अब प्रेग्नेंसी पर एक विस्तृत लेख माला प्रस्तुत करने जा रहा हूँ |अपने विचारो / प्रश्नों से अवगत कराते रहियेंगा|

 

मातृत्व की तैयारी -5

प्रथम त्रिमास के लिए टेस्ट-



  • लम्बाई/वजन

  • रक्तचाप

  • urine टेस्ट (:एल्बुमिन और शुगर की जांच के लिए )

  • ब्लड ग्रुप और Rh फैक्टर

  • ब्लड शुगर {Fasting and Post Parandial}

  • CBC(COMPLETE BLOOD COUNT)

  • Thyroid Function Test

  • Blood Test for HIV,HepatitisB,Rubella,VDRL(Venereal Disease Reserch Laboratory)

  • Ultrasound

  • HPCL की जांच थैलसीमिक स्क्रीनिंग के लिए

प्रथम त्रिमास के लिए विशिष्ट टेस्ट-

HcG

PAPP-A(Pregnancy Associated placental protien-A)

Maternal Serum Alpha Fetoprotien (MSAFP)

ULTRASOUND-

अल्ट्रासाउंड

NT(Nuchal translucency)और NB(Nasal Bone)

अल्ट्रासाउंड को जाते समय पेशाब रोक कर जाना चाहिए ,गायनेकोलाजिस्ट पेट पर gel लगाते हैं ,और कई बार माउस जैसे यंत्र को पेट पर घुमाते हैं ,जिससे फीटस का स्कैन चित्र मोनिटर पर आता हैं ,फीटस के फोटो ग्राफ को भविष्य के लिए सुरक्षित कर लिया जाता हैं |
 Rh Blood Group-
यदि स्त्री Rh निगेटिव तथा उसका पति Rh पोजिटिव हैं तो बच्चे के भी Rh पोजिटिव होने की सम्भावना हैं ,बच्चे के जन्म के समय ,बच्चे का ब्लड माँ के ब्लड सर्कुलेशन में मिलता हैं तो माँ के शरीर में एन्टीबाडी बनने लगती हैं ,अगला बच्चा यदि Rh पोजिटिव हैं तो उसमे पीलिया और एनीमिया होने की सम्भावना बढ़ जाती हैं ,इस समस्या को दूर करने के लिए गर्भ के 28 वें हफ्ते एवं बच्चे के जन्म के 72 घंटे के भीतर Rh निगेटिव माँ को Anti-D immunoglobin का इंजेक्शन दिया जाता हैं |,प्रत्येक डिलीवरी ,अबार्शन या मिसकैरिज के बाद माँ को Anti-D immunoglobin का इंजेक्शन दिया जाता हैं |

16 February 2016

मनचाहे गुणों वाली संतान

          

मित्रो ! अपना जीवन साथी कैसे चुने ?के लिखने के बाद अब प्रेग्नेंसी पर एक विस्तृत लेख माला प्रस्तुत करने जा रहा हूँ |अपने विचारो / प्रश्नों से अवगत कराते रहियेंगा|

 

मातृत्व की तैयारी -4



         गर्भावस्था स्त्रियों के लिए वह समय होता हैं जब वो अपने जैसे ही किसी का निर्माण करती हैं ,इस वक्त उन्हें इस बात का ध्यान रखना हैं की नकारात्मक विचार मन में आये भी तो उन्हें सकारात्मक विचारो से रिप्लेस कर देना हैं ,हमेशा खुश रहना हैं और पौष्टिक मानसिक और शारीरिक आहार का सेवन करना हैं |

 
           सकारात्मक पुस्तके जैसे धार्मिक पुस्तके,इसके आलावा विकल्प के तौर पर शिव खेड़ा की “जीत आपकी”,डॉ जीतेंद्र अधिया की अनेको पुस्तके जैसे “प्रेरणा का झरना” ,रोबिन शर्मा की “सन्यासी जिसने अपनी सम्पति बेंच दी”, “जियो शान से” पाउलो कोह्लो की “द अल्केमिस्ट”और डॉ दीपक चोपड़ा की पुस्तके पढनी चाहियें, द सीक्रेट मूवी,प्रेरणा का झरना मूवी देखिये और द सीक्रेट बुक जैसी अनेको पुस्तके हैं,जो पढनी चाहिए |

           आप जैसी संतान पैदा करना चाहते हैं,आज संभव हैं,बस आपको विजुलायिज करना हैं ,आप दोनों पति पत्नी मिलकर पेन पेपर से जैसी संतान चाहते हैं उसको लिख लीजिये ,फिर उसका मानसिक पर्दे पर (आँख बंद कर उपर की ओर ले जायेंगे तो एक पर्दा नजर आता हैं )उसका चित्रण करना हैं ,आप पति पत्नी शांत अवस्था में बैठ जाएँ ,जहाँ कोई आपको डिस्टर्ब न करें,3-४ गहरी साँसे ले,शरीर के एक एक अंग को सांसो के साथ रिलैक्स कीजिये ,पैर के तलवो से सिर के उपरी हिस्से तक सबको रिलैक्स कर दीजिये|इसके बाद अपना ड्रीम विजुलायिज कीजिये जैसा आप चाहते हैं देखिये की उन खूबियों वाला बच्चा आपके आंगन में खेल रहा हैं जैसा आप चाहते हैं,आप तो जानते हैं श्री कृष्ण के पैदा होने से पहले ही मुनियों ने विजुलायिज कर लिया था,की देवकी की आठवी संतान जग का तारणहार बनेंगी |                  

13 February 2016

Implantation

  मित्रो ! अपना जीवन साथी कैसे चुने ?के लिखने के बाद अब प्रेग्नेंसी पर एक विस्तृत लेख माला प्रस्तुत करने जा रहा हूँ |अपने विचारो / प्रश्नों से अवगत कराते रहियेंगा|

 

मातृत्व की तैयारी -3

भ्रूण की स्थापना Implantation,

निषेचित अंडे में अनेक परिवर्तन आते हैं ;फिर यह खुद को Endometrium पर स्थापित करता हैं |इस अवस्था में Endometrium और मोटी  हो जाती हैं और Cervix, Mucous Plug से seal हो जाती हैं|ये लगातार विभाजित होती कोशिकाएं भ्रूण का निर्माण करती हैं |
गर्भावस्था के पहले दिन से आठवें हफ्ते तक यह भ्रूण Embryo कहलाता हैं | आठ हफ्ते से जन्म तक फीटस Foetus कहलाता हैं|
 

गर्भावस्था के लक्षण Symptoms of Pregnancy

सबसे प्रमुख लक्षण मासिक धर्म का  न आना हैं |अन्य मुख्य लक्षण निम्न हैं –
  • ·        थकावट
  • ·        मोर्निंग सिकनेस
  • ·        स्तनों का कोमल होना फूल जाना
  • ·        ज्यादा Urine Output
  • ·        मिठाईयां और ज्यादा कार्बोहाइड्रेट जैसे चाकलेट ,पेस्ट्री ,पिज्जा,पाईज,कुल्फी ,खट्टी चीजे खाने का मन होना |
  • ·        पीठ में दर्द

गर्भावस्था की जांच-

प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दुकानों पर आसानी से ४०-५० रूपये में उपलब्ध हैं |रक्त और मूत्र में HCG (Human Chorionic Gonadrotrophin)होता हैं ,जो कोरियोन में बनता हैं ,यही कोरियोन placenta बनाती हैं ,जिसका एक भाग बच्चेदानी(uterus) की दीवार से तथा दूसरा भाग बच्चे की नाभि से जुडा होता हैं|गर्भावस्था की पुष्टि के पश्चात् अपने गायनेकोलोजिस्ट के पास जाना चाहिए |
ESTIMATED DELIVERY DATE (EDD;प्रसव काल का अनुमानित समय ):- 

गर्भावस्था का समय 280 दिन या 9 माह 7 दिन या 40 हफ्ते का हैं |
उदाहरण के लिए यदि किसी स्त्री का अंतिम पीरियड 25  जून को आया था तो 9 माह गिनिये ,यह २५ मार्च को आयेंगा फिर सात दिन और जोड़ दीजिये यह 1 अप्रैल हैं ,अर्थात 1 अप्रैल के आस-पास डिलेवरी होने की सम्भावना हैं |

11 February 2016

Pregnancy and Conception


मित्रो ! अपना जीवन साथी कैसे चुने ?के लिखने के बाद अब प्रेग्नेंसी पर एक विस्तृत लेख माला प्रस्तुत करने जा रहा हूँ |अपने विचारो प्रश्नों से अवगत कराते रहियेंगा|

  मातृत्व की तैयारी -2 

हर स्त्री को अपने मासिक धर्म आने के दिन को कैलेंडर या डायरी में नोट कर लेना चाहियें ,अपने Ovulation अर्थात most fertile period के बारे में सजग रहना चाहियें,क्यूंकि प्रेग्नेंसी की गणना पिछले मासिक धर्म के पहले दिन से की जाती हैं |

Ovulation

हर महीने अनेक Follicles में Eggs बनते हैं |सामान्यता एक Follicle का चयन पूर्ण विकास (परिपक्वन)के लिए होता हैं ,इसे Dominant Follicle कहते हैं |यह Dominant Follicle फट कर ओवरी से egg को मुक्त करता हैं {ovulation},ovulation का समय ,स्त्री के पिछले मासिक धर्म के दो हफ्ते या १४ दिन के बाद का होता हैं |

Preparations of Corpus Leuteum

      Ovulation के पश्चात ,फटी हुयी follicle,corpus leuteum नामक संरचना में परिवर्तित हो जाती हैं |कार्पस ल्युटीयम(corpus leuteum) से 2 हारमोन निकलते हैं –प्रोजेस्ट्रोन और इस्ट्रोजेन |प्रोजेस्ट्रोन Endometrium(यूटरस की परत )बनने में हेल्प करता हैं ताकि भ्रूण इम्प्लांट हो सकें |

Fate of the egg (ovum)

          Egg,फिर Fallopian tube में जाता हैं|वहाँ यह तब तक रहता हैं जब तक स्पर्म द्वारा फर्टिलाइजेशन नही हो जाता ,सामान्यता Ovulation के 24 घंटो बाद egg का fertilization हो जाता हैं |

मासिक धर्म(Menstrual Cycle)

        यदि कोई भी स्पर्म Egg को Fertilize नही करता हैं ,तो कार्पस ल्युटीयम  नष्ट हो जाती हैं ,जिससे हारमोनो का स्तर घट जाता हैं ,इसके कारण Endometrium नष्ट होने लगती हैं और बाहर आ जाती हैं जिससे मासिक धर्म आना कहते हैं इसे बहुधा “Weeping of Uterus” भी कहते हैं क्यूंकि fertilization नही होता हैं |

Fertilization एवं सेक्स निर्धारण –

जब स्पर्म Egg को Penitrate करता हैं ,तो Egg के चारो ओर की प्रोटीन स्तर में परिवर्तन आ जाता हैं ,जिससे अन्य  स्पर्म प्रवेश नही कर पातें फर्टिलाइजेशन के समय ही बच्चे की अनुवांशिक रूपरेखा एवं लिंग निर्धारण पूर्ण हो जाता हैं |MOTHER से XX तथा FATHER से XY क्रोमोसोम आते हैं ,यदि माँ का X क्रोमोसोम पिता के Y से जुड़ता हैं तो संतान XY अर्थ लड़का होंगा ,यदि माँ का X क्रोमोसोम पिता के X क्रोमोसोम से जुड़ता हैं तो XX अर्थात लड़की होंगी ,इस प्रकार से लड़का/लड़की होने के लिए पिता के क्रोमोसोम जिम्मेदार हैं |


Featured post

जीवन हैं अनमोल रतन ! "change-change" & "win-win" {a motivational speech}

जीवन में हमेशा परिवर्तन होता ही रहता हैं |कभी हम उच्चतर शिखर पर होते हैं तो कभी विफलता के बिलकुल समीप |हमे अपने स्वप्नों की जिंदगी वाली स...